जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर तहसील के अधिकारियों द्वारा बिना गुण दोष को जानें ही मुकदमें को निस्तारण किए जाने की शिकायत अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री से की है। जलालपुर तहसील के अधिवक्ता महेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे गये शिकायती पत्र मे कहा है कि जलालपुर तहसील मे स्थित उपजिलाधिकारी,अपर उपजिलाधिकारी न्यायिक,तहसीलदार,नायब तहसीलदार के न्यायालयों पर राजस्व कोर्ट मैनुअल उ०प्र०रा०सं० मे निहित प्रविधानो का बिना अनुपालन किये माह सितम्बर व अक्टूबर मे न्यायालयों द्वारा प्रस्तुत निस्तारण आख्या में सैकड़ों मुकदमों का निस्तारण होना दिखाया गया है। जबकि 99 प्रतिशत मुकदमों में वादी/प्रतिवादियों को अनुपस्थित दिखा कर अथवा एक को अनुपस्थित दिखा कर मुकदमों को निस्तारित कर दिया गया है। जो राजस्व वादो के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के सर्वथा प्रतिकूल है। इसके कारण शासन व सरकार के छवि को आम जनमानस मे धूमिल किया जा रहा है। इन मुकदमों का प्रथम श्रेणी के अधिकारियों से जांच कराकर कार्यवाही की मांग किया है।