आलापुर अंबेडकर नगर। जहांगीरगंज विकासखंड में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार पर किसानों को मुफ्त में सरसों वितरित करने के लिए आई है। एडीओ एजी और अन्य कृषि विभाग के अधिकारियों की मनमानी की वजह से मुफ्त की सरसों किसानों को नसीब नहीं हो रही है। जिसकी वजह से शासन की मंशा पर कृषि विभाग के अधिकारी पानी फेरने में लगे हुए हैं। शासन की मंशा है कि तिलहन की फसल ज्यादा से ज्यादा किसान पैदा करें। जिसके लिए मुफ्त की सरसों किसानों में वितरित करवाई जा रही है ।
नाम न छापने की शर्त पर कई किसानों ने बताया कि शासन स्तर से प्रत्येक किसान को 2 किलो की मुफ्त की सरसों वितरित करने के लिए आई है। कुछ किसानों को अंगूठा लगाकर 2 किलो सरसों दिया जा रहा है तो वहीं कुछ किसानों को अंगूठा लगाकर एक किलो का पैकेट थमा दिया जा रहा है। सवाल यह उठता है कि इस तरह का भेदभाव जहागीरगंज विकासखंड में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार पर अधिकारियों की मनमानी क्यों है ।
इस विषय में राजकीय कृषि बीज भंडार के एडीओ एजी से बात करने पर उन्होंने बताया कि कृषि भंडार पर दो तरह का सरसो बीज आया है।कुछ किसानों को मुफ्त की 2 किलो की सरसों दी जा रही है तो वहीं पर कुछ किसानों को पैसा लेकर 1 किलो आधा किलो ढाई सौ ग्राम का भी पैकेट दिया जा रहा है।