Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या थाना समाधान दिवस की हकीकत जानने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मातहतों...

थाना समाधान दिवस की हकीकत जानने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश

0

◆ मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर पेश 60 मामलों के सापेक्ष, मात्र एक मामले का त्वरित निस्तारण


मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों कुमारगंज, खंडासा और इनायत नगर पर आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 60 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें मात्र एक ही मामले का तत्काल निस्तारण हो सका।

शनिवार को इनायत नगर थाने पर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में किनौली गांव की प्रधान सुशीला यादव ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि जंगल-झाड़ी व नवीन परती भूमि पर गांव के ही रामकरन द्वारा छप्पर आदि रखकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। ग्राम प्रधान का यह भी आरोप है कि उक्त मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर सहित संपूर्ण समाधान दिवस में किए जाने के बाद मौके की जांच करने पहुंचे एसडीएम राजीव रत्न सिंह ने क्षेत्रीय लेखपाल को अवैध कब्जे को हटाए जाने का निर्देश भी दिया था, लेकिन आज तक लेखपाल द्वारा अवैध कब्जे को नहीं हटवाया गया। वही थाना समाधान दिवस की हकीकत जानने कोतवाली इनायत नगर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने समाधान दिवस रजिस्टर अवलोकन किया तो अधूरा मिला, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अभिलेख पूर्ण कराने का निर्देश मातहतों को दिया। उन्होंने उपस्थित पुलिस एवं राजस्व कर्मचारियों को संयुक्त टीम के माध्यम से जमीनी विवाद को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश भी दिया। थाना समाधान दिवस में क्षेत्र से 19 शिकायतें पेश हुई जिनमें मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं कराया जा सका। कुमारगंज थाने पर थानाध्यक्ष रतन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 16 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। वही खंडासा थाने पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में क्षेत्र से 25 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें एक मामले का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया। थाना समाधान दिवस में प्रस्तुत राजस्व व पुलिस विभाग से संबंधित जिन मामलों का त्वरित निस्तारण नहीं हो सका, उन्हें निस्तारित किए जाने हेतु राजस्व एवं पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीमें गठित कर निर्धारित समयावधि के अंदर निस्तारित किए जाने का निर्देश दिए गए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ल सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version