Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर अभियान चला कर बिना हेलमेट व सीट बेल्ट चल रहे वाहन चालकों...

अभियान चला कर बिना हेलमेट व सीट बेल्ट चल रहे वाहन चालकों के विरूद्ध होगी कार्यवाही

0

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि दुर्घटना स्थल पर एबुलेंस / पी०आर०वी० समय से पहुंचने चाहिए एवं सम्बन्धित व्यक्ति को समय से निकटतम पी०एच०सी०/ सी०एस०सी० पर पहुंचाए, जिससे इलाज समय से हो सके तथा दुर्घटना की सूचना देने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहित किया जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में दिये गये निर्देशानुसार सरकारी वाहनों के चालकों के आँखों की जाँच कराये जाने हेतु जनपद के सभी सीएचसी व पीएचसी तथा जिला अस्पताल पर जाँच की व्यवस्था सुलभ है।दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु कडे निर्देश दिये गये। प्रवर्तन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के संचालित वाहनों एवं मोबाइल का प्रयोग करते हुये वाहन चालको के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिये गये। साथ ही साथ जागरूकता अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।चालको के टेस्ट हेतु ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत किए जाने के लिए ड्राइविंग टेस्टिंग का कार्य ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक (एडीटीटी) हेतु एक हेक्टेयर निःशुल्क भूमि आवंटित कराये जाने हेतु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया गया कि उप जिलाधिकारी अकबरपुर से व्यक्तिगत सम्पर्क कर भूमि का आवंटन कराया जाना सुनिश्चित करें। नेशनल हाइवे पर साइन बोर्ड लगवाया जाए जिस पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र का नाम मोबाइल नंबर, 108 एवं 102 आदि की व्यवस्था का उल्लेख करते हुए अंकित कराए जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, अधिशाषी अभियंता पी डब्लू डी, ए आर टी ओ, तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version