अंबेडकरनगर। महरुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में पाक्सो एक्ट का वांछित आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि बीते 23 सितंबर को एक छात्रा को बहला फुसलाकर भागने के मामले में कुलदीप गुप्ता पुत्र राम सुन्दर गुप्ता निवासी सरखने किशुनीपुर पर छात्रा के परिजनों ने केस दर्ज कराया था। केस दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था। 22 वर्षीय अभियुक्त कुलदीप गुप्ता पुत्र रामसुन्दर गुप्ता निवासी ग्राम सरखने किशुनीपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पाक्सो एक्ट में वांछित कुलदीप हीड़ी पकड़िया गांव में खेल मैदान के पास मौजूद है। वह कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पाकर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और अपराधी को सरेंडर करने को बोला, लेकिन उसने खुद को घिरता देख तमंचे से पुलिस पर फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और अपराधी के पैर में गोली लग गई। गोली लगने से मौके पर गिर गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अपराधी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।