Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर सड़क के किनारे खड़े युवक को ट्रेलर ने रौदा, घटना स्थल पर...

सड़क के किनारे खड़े युवक को ट्रेलर ने रौदा, घटना स्थल पर दर्दनाक मौत

0

◆ तीन माह पूर्व हुई थी मृतक की शादी


अंबेडकर नगर। अकबरपुर थाना क्षेत्र के श्रावण क्षेत्र पुलिस चौकी के निकट बाजार में ट्रेलर की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जल्दबाजी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्राला चालक फरार है जिससे लोगों में काफी आक्रोश देखा गया लोगों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर ट्राला चालक को भगा दिया लोगों के आक्रोश को देखकर जहां हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई वहीं एसडीएम समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई।

घटना सोमवार लगभग समाचार बजे की है। अकबरपुर थाना क्षेत्र के कदनापुर गांव निवासी राम आशीष यादव पुत्र सीताराम यादव उम्र लगभग 30 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से श्रवण क्षेत्र बाजार आया था, श्रवण क्षेत्र चौराहे पर सड़क के उत्तरी पटरी पर किनारे खड़ा था, अन्नावा की तरफ से आ रही राजस्थान नम्बर की खाली ट्राला की चपेट में आने से घटनास्थल पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद श्रावण क्षेत्र चौकी पुलिस पहुंच गई और घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचते ही सबसे पहले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी बीच मौका पाकर ट्राला ड्राइवर गाड़ी छोड़कर  फरार हो गया देखते ही देखते हजारों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्र हो गई । जनता के आक्रोश को देखकर कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई घटनास्थल पर पहुंचे एसडीम पवन कुमार जायसवाल ने काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया है लेकिन जनता का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है लोगों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर ट्राला चालक को भगा दिया। भीड़ के लोग शव को वापस लाने एवं ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े थे। काफी समझाने बुझाने के बाद लोगो ने जाम हटाया।

लोगों ने बताया कि मृतक युवक की शादी लगभग तीन महीने पहले हुआ था मृतक के परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।  यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ओवरलोडिंग के चलते आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से लोगों ने शासन प्रशासन से ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने की मांग किया ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version