अंबेडकर नगर। पशुओं के लिए चारा काटने गई 45 वर्षीय महिला की अवैध रूप से टुल्लू पंप चलाने के लिए खींचे गए तार के चपेट में आने से मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हुए भेज दिया वही अवैध रूप से टुल्लू पंप चलाने वाले के विरुद्ध पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के तहत मुकदमा दर्ज किया है । प्रकरण सम्मनपुर थाना क्षेत्र के अहिया कमालपुर गांव की है । गांव के ही शिवमूरत वर्मा अपने खेत में फसलो की सिचाई करने के लिए बिजली के पोल से टुल्लू पंप चलाने के लिए अवैध रूप से तार खीचा था। गुरुवार दोपहर में गांव की पार्वती पत्नी पतिराम पशुओं के चारा काटने के लिए गई और अचानक कटे हुए बिजली के तार के चपेट में आ गई।परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिव मूरत वर्मा के विरुद्ध पति के तहरीर पर गैर इरादतन हत्या के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दिया । अकबरपुर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।