Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर कोचिंग जा रहे छात्र को पिकअप ने रौंदा मौत 

कोचिंग जा रहे छात्र को पिकअप ने रौंदा मौत 

0

जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोचिंग जा रहे छात्र को एक अज्ञात पिकअप टक्कर मारकर फरार हो गया। गंभीर रूप से तरह घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया। घटना जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर रोड स्थित नवानगर के पास घटित हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली अन्तर्गत पट्टी मुईयन निवासी सुरेंद्र पाल जलालपुर नगर क्षेत्र स्थित नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र था। जो सुबह लगभग साढ़े पांच बजे सुरहुरपुर रोड स्थित प्राइवेट कोचिंग सेंटर में साइकिल से कोचिंग पढ़ने के लिए आ रहा था। इसी बीच नवानगर के पास एक अज्ञात पिकअप जो जलालपुर से अकबरपुर की तरफ जा रही थी ने टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसी दौरान पीछे से आ रहे अन्य छात्रों और राहगीरों द्वारा घायल छात्र के मदद के लिए डायल 112 और 108 पर फोन करने का प्रयास किया गया लेकिन छात्र के गंभीर स्थित को देखते हुए मौजूद लोगों द्वारा मोटरसाइिकल से प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर ले जाया गया । जहां चिकित्सकों ने छात्र को मृतक घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया वहीं विद्यालय में मृतक छात्र के आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। विद्यालय की शिक्षक अवनीश तिवारी, राजाराम यादव, ज्ञानेंद्र वर्मा, महेंद्र सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव समेत तमाम शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया है।

इस संबंध में प्रभारी राजीव सागर ने बताया कि शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version