अंबेडकर नगर। छत का लिंटर लादते समय हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 20 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर रोड शिवम कॉलोनी का है। जानकारी के अनुसार शिवम कॉलोनी निवासी सुरेश प्रजापति के यहां शुक्रवार की शाम चौथे मंजिल पर लिंटर लग रहा था उसी के निकट से हाई वोल्टेज तार गुजर रहा था, छत पर काम करने के लिए कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी सोनू निगम पुत्र अशोक कुमार भी करने गया था, अचानक हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया और चपेट में आते ही छत से नीचे जमीन पर गिर गया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लोगों द्वारा बिना पुलिस को सूचना दिए शव को जलाने की तैयारी किया जा रहा था तभी पुलिस को देर शाम भनक लगी और पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।