अयोध्या। प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर कुंभ आने जाने वाले श्रद्धालुओं को रास्ते में मूलभूत सुविधा प्रदान करने के लिए शिविर लगाया गया है। बीकापुर बाजार में अग्निशमन केंद्र भवन के समीप प्रयागराज हाईवे के किनारे विश्राम गृह स्वागत शिविर का शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडेय राना द्वारा महाकुंभ स्वागत शिविर का फीता काटकर और दीप प्रज्वलित करके उद्घाटन किया।
शिविर में सुरक्षा की व्यवस्था, अलाव, चिकित्सा, शौचालय, विश्राम की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी अंजू यादव ने बताया कि महाकुंभ तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए नगर पंचायत के कर्मचारी 24 घंटे शिविर में संचालन हेतु उपस्थित रहेंगे। 26 फरवरी तक शिविर का संचालन किया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडे ने बताया कि बारह वर्ष बाद इस महाकुंभ के अवसर पर नगर पंचायत बीकापुर की संकल्पना को साकार करते हुए तीर्थ यात्रियों की सेवार्थ स्वागत शिविर की स्थापना की गई है। स्वागत शिविर में तीर्थ यात्रियों की चाय नाश्ते, की व्यवस्था के अलावा चिकित्सा, अस्थाई शौचालय, विश्राम हेतु विश्रामगृह रैन बसेरा की व्यवस्था की गई है। शिविर में प्रकाश व्यवस्था की पर्याप्त सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है। इस मौके पर नगर पंचायत कर्मी मनोज शर्मा, राम तेज, नायक, कई नगर पंचायत कर्मी शामिल रहे।