Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर गउवा चरावन मेले में निकाली गई मनमोहक झांकी

गउवा चरावन मेले में निकाली गई मनमोहक झांकी

0

बसखारी अंबेडकर नगर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किछौछा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में गऊवा चरावन मेले का आयोजन गुरुवार को किया गया। किछौछा बाजार में स्थित ठाकुर जी के मंदिर के समक्ष आयोजित मेले में कृष्ण, बलदाऊ,कंसबध का दृश्य प्रस्तुत करते हुए कई मनमोहक झांकी निकाली गयी। कटरा बाजार से निकली गई सभी झांकियां नगर में भ्रमण करते हुए मेला स्थल पर पहुंची।मेला आयोजक प्रदुमन कसौधन, निखिल मोदनवाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से गउवा चरावन मेले में भगवान श्री कृष्ण के द्वारा बुराई का प्रतीक बन चुके अपने मामा कंस का वध कर असत्य पर सत्य की जीत का संदेश दिया गया है। मेले में आसपास के गांव के लोग भी जूटे, जिन्होंने झांकी के साथ मेले का आनंद उठाया। मेला आयोजक प्रदुमन कसौधन निखिल मोदनवाल के साथ सूरज सोनी,साहिल सोनी, सूरज मद्धेशिया,संजय कश्यप अनूप कन्नौजिया, अन्य सभी लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ मौके पर मौजूद रहीं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version