Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत एक दूसरे के हुऐ 522 जोड़े

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत एक दूसरे के हुऐ 522 जोड़े

0

अंबेडकर नगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन राजकीय हवाई पट्टी पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा रहे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत जनपद के विभिन्न विकास खंडों से कुल 522 जोड़ों का विवाह सकुशल संपन्न हुआ। विकासखंड जलालपुर से 103 जोड़े, भियांव से 70 जोड़े, जहांगीरगंज से 69 जोड़े, रामनगर से 90 जोड़े, अकबरपुर से 60,भीटी से 18, कटेहरी से 32, टांडा से 41,बसखारी से 32, अकबरपुर शहर से 7 जोड़ों का विवाह सकुशल संपन्न हुआ। जिसमें से 277 वर/वधू  एनआरएलएम परिवार से जुड़े हुए हैं।इस प्रकार आजीविका मिशन के परिवारों को इस विवाह से सर्वाधिक लाभ मिला। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2017 में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रारम्भ की गयी। योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरत मन्द एवं निर्धन परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुए उनकी सामाजिक धार्मिक मान्यताओं एवं परम्परा व रीति रिवाज के अनुसार सामूहिक विवाह कराकर समाज के सभी वर्गों में सर्व धर्म समभाव व सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। कन्या के अभिभावक उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हो। विवाह के समय लड़की की आयु 18 वर्ष व लडके की आयु 21 वर्ष से अधिक हो। वार्षिक आय रू० दो लाख से अधिक न हो। निर्धारित आवेदन पत्र ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत तथा शहरी क्षेत्र में नगर निकाय / नगर पालिका / नगर पंचायत के कार्यालय में आवश्यक अभिलेखों के साथ जमा कर सकते है।फोटो, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, आयु की पुष्टि के लिए स्कूल शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड आदि मान्य होगें। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा भाजपा जिला अध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी द्वारा उद्बोधन किया गया। जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना यह गरीब परिवार के लिए बहुत अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि 522 जोड़ों का कन्या दान करने का अवसर इस कार्यक्रम द्वारा प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद, डीसी एन आर एल एम आर बी यादव, समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, जिला सूचना अधिकारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, समस्त खंड विकास अधिकारी,समस्त ए डी ओ समाज कल्याण तथा अन्य अधिकारियों द्वारा सभी 522 जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र तथा उपयोगी उपहार भेंट कर जोड़ो को आशीर्वाद दिया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version