अयोध्या। सावन कृपाल रूहानी मिशन अयोध्या शाखा का 54 वां रक्तदान शिविर अमर शाहिद हेमू कालाणी बलिदान दिवस एवं वंश रुपेजा की स्मृति में बचपन स्कूल रामनगर में लगाया गया। शिविर की शुरुआत सिंधु सेवा सिंधु सेवा समिति के अध्यक्ष अमृत राजपाल, संरक्षक ओम अंदानी, गिरधारी चावला, डॉ महेश सुरतानी, सुनील मंध्यान, नरेंद्र क्षेत्रपाल ने किया।
शिविर में 45 लोगों ने रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया। जिसमें से 40 लोगों ने अपना रक्तदान किया। प्रथम बार रक्तदान करने वालों में सागर मुर्जवानी, नितिन तोलानी,अमर प्रजापति,यश आहूजा,राहुल आहूजा,गोल्डी वासवानी,नीरज पंजवानी,राहुल बजाज,धनेश बजाज,हरीश सावलानी, हरि ओम, दिलीप ,हर्षित सोनी शामिल रहे। शिविर में महिलाओं ने भी रक्त दान किया।
कार्यक्रम के आयोजन में घनश्याम अमलानी,विकास आहूजा, भूमिका कटारा,शंकर वासवानी, कमल रावलानी, गिरीश राजपाल, नीरज पंजवानी जिसमें नीलम मंध्यान, नीतू चावला, संगीता खटवानी, सीमा आहूजा, पूजा ने सहयोग दिया।