Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर 33 प्रतिशत आरक्षण कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गाँधी का संकल्प- डा विजय...

33 प्रतिशत आरक्षण कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गाँधी का संकल्प- डा विजय शंकर तिवारी

0

अम्बेडकर नगर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में कांग्रेस मोदी सरकार द्वारा लाये गये महिला आरक्षण विधेयक का संसद के दोनों सदनों में समर्थन कर महिलाओं को तैंतीस प्रतिशत आरक्षण दिलवाकर महिला सशक्तिकरण के अपने संकल्प को पूरा करेगी। पीसीसी सदस्य और जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने मंगलवार को विशेष सत्र में मोदी सरकार द्वारा लाये गये महिलाओं को आरक्षण के विधेयक का स्वागत करते हुए कहा कि यह कांग्रेस का संकल्प है और कांग्रेस पार्लियामेंटरी पार्टी की चेयरपर्सन सोनिया गाँधी इसके लिए लगातार प्रधानमंत्री को लिखकर संसद में विधेयक लाने की मांग करती रही हैं। मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी कहा कि भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने संविधान संशोधन कर पंचायत राज में महिलाओं को आरक्षण दिया था और 2010 में पीएम डा मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी की अध्यक्षता में कांग्रेस ने महिला आरक्षण विधेयक राज्यसभा में पारित किया।

मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने कहा कि आज वैधानिक रूप से देश को जहाँ नया संसद भवन मिला वहीं आज ही मोदी सरकार को  ध्वनिमत से दोनों सदनों में महिला आरक्षण विधेयक को पारित करवाना चाहिये था उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गाँधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और पूरी कांग्रेस महिला आरक्षण विधेयक को लागू करवाने के लिए संकल्पबद्ध है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version