Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या जिला पंचायत की बैठक में 40 करोड़ की 322 कार्ययोजना को स्वीकृति

जिला पंचायत की बैठक में 40 करोड़ की 322 कार्ययोजना को स्वीकृति

0

◆ सिविल लाईन्स स्थित डाक बंगला सहित कई भवन का होगा जीर्णोद्धार


अयोध्या। जिला पंचायत सभागार में जिपंअ रोली की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विधायक रामचन्द्र यादव डॉ0 अमित सिंह चौहान सहित ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, मौजूद रहे।

                  सदन की चर्चा में जिला पंचायत अयोध्या को पंचम राज्य वित्त एवं 15 वां केन्द्रीय वित्त के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त अनुदानों के आधार पर निर्मित कार्ययोजना तथा गत वर्षों के शेष अथवा निरस्त कार्यों के स्थान पर निर्मित कार्ययोजना को अनुमोदन प्रदान किया गया। उक्त चर्चा में पंचम राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत की 118 परियोजनाऐं, 15वां वित्त (अनटाईड) योजनान्तर्गत 93 परियोजनाऐं तथा 15वां वित्त (टाईड) योजनान्तर्गत 111 परियोजनाओं समेत जनपद के गा्रमीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 40 करोड़ रूपये की कुल 322 विकास कार्यों की कार्ययोजना को स्वीकृति दी गई।

पिछली बैठक में पशुहाट एवं पशुमेला सम्बन्धी उपविधि, कारखाना सम्बन्धी उपविधि एवं खनन परिवहन शुल्क सम्बन्धी उपविधियों के संशोधन को सरकारी गजट प्रकाशन की अग्रेतर कार्यवाही हेतु अन्तिम रूप से अनुमोदित किया गया। जिला पंचायत अयोध्या के सिविल लाईन्स स्थित डाक बंगला व जिपंअ आवास के जर्जर भवन का पुर्ननिर्माण व जीर्णोद्धार तथा कार्यालय परिसर में स्थित पुराने आर.एफ.सी. कार्यालय के जर्जर भवन के पुर्ननिर्माण व जीर्णोद्धार के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से पास किया गया।

बैठक में एक मत से अनुपस्थित अधिकारियों पर रोष व्यक्त किया गया। बैठक समाप्ति की घोषणा के पूर्व अध्यक्ष महोदया जिला पंचायत अयोध्या द्वारा सदन में जिलास्तरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर खेद व्यक्त करते हुए सदन में अनुपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम ग्रामीण, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप, अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा आदि के वेतन रोकने के प्रस्ताव के साथ स्पष्टीकरण के लिए आदेशित किया गया। साथ ही साथ उन सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों को भी अन्तिम रूप से चेतावनी दी गई जो स्वंय उपस्थित नहीं थे किन्तु उनके प्रतिनिधि सदन में उपस्थित थे।

बैठक पर्यवेक्षक के लिए नामित मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार उपजिलाधिकारी, सविता सिंह उपायुक्त मनरेगा, एवं परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 राजेश कुमार आर्या, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी जयनाथ गुप्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय जिला समाज कल्याण अधिकारी, आर.बी.सिंह, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 एस.एम. प्रसाद, जिलापूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी ओ.पी. मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version