Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर हाई स्कूल में 2703 व इण्टर में 2419 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

हाई स्कूल में 2703 व इण्टर में 2419 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

0

अंबेडकर नगर । माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट (संस्थागत व व्यक्तिगत) वर्ष 2023 की हो रही बोर्ड परीक्षा के द्वितीय पाली में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा राजकुमारी इंटर कॉलेज पीठापुर सरैया विकासखंड कटेहरी का औचक निरीक्षण किया गया। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट (संस्थागत व व्यक्तिगत) की बोर्ड परीक्षाएं दिनांक 16 फरवरी से मार्च तक 119 परीक्षा केंद्रों पर चलेंगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से परीक्षा कक्षों तथा परीक्षा कक्षो में जाकर भी जायजा लिया गया। इस दौरान परीक्षा कक्ष संख्या 10में प्रकाश की समुचित व्यवस्था न होने के कारण नाराज जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को तत्काल प्रकाश की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया। राजकुमारी इंटर कॉलेज पीठापुर सरैया में इस अव्यवस्था के कारण आगामी वर्ष में सेंटर को रद्द करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि सभी परीक्षा कक्षो में साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पीने के लिए पानी की व्यवस्था आदि की समुचित व्यवस्था होना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। वहीं गुरूवार को हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट की हिंदी की परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित हुई। हाई स्कूल में पंजीकृत 41694 की सापेक्ष 38991 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, वहीं इण्टर की परीक्षा में पंजीकृत 34609 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 32190 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। हाई स्कूल में जहां 2703 वहीं इण्टर में 2419 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कस लिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version