अम्बेडकर नगर। एनटीपीसी टांडा थर्मल पावर स्टेशन द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता मंडल सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में छह क्षेत्रों से 14 क्वालिटी सर्कल / लीन क्वालिटी सर्कल टीमों ने भाग लिया।
सम्मेलन का उद्घाटन अनिल कुमार जाडली, निदेशक मानव संसाधन द्वारा किया गया। इस अवसर पर एन श्रीनिवास राव, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक उत्तर जयदेव परिदा, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी टांडा, समीरन सिन्हा राय, महाप्रबंधक मानव संसाधन उत्तर, अभय मिश्रा, महाप्रबंधक ओ एंड एम एवं क्यूसीएफआई के निर्णायक मंडल उपस्थित रहे।
इस सम्मेलन में नवाचार और तकनीकी प्रगति को प्रदर्शित किया गया, जिससे एनटीपीसी की निरंतर सीखने और उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता को बल मिला।
प्रतिस्पर्धा के परिणाम मॉडल प्रदर्शनी विजेता सोलापुर, प्रथम उपविजेता टीम शिमाद्री,द्वितीय उपविजेता टीम टांडा ,एसोसिएट वर्कर्स कैटेगरी पुरस्कार टीम सिंगरौली, सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी सर्कल पुरस्कार टीम टेक इनलाइटर्स, दरलिपल्ली,प्रथम उपविजेता टीम प्रगति, दादरी, द्वितीय उपविजेता टीम ब्लैक डायमंड, कहलगांव, सर्वश्रेष्ठ क्यूसी यूनिट पुरस्कार टीम सीपत को मिला। एनटीपीसी टांडा के मुख्य महाप्रबंधक जयदेव परिदा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी विजेता टीमों को सम्मानित कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में एनटीपीसी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जबकि विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से सम्मेलन से जुड़े। एनटीपीसी के अन्य स्टेशनों से आई क्यूसी टीमों ने टांडा की अतिथि सेवा और सहयोग की अत्यधिक प्रशंसा की।