आलापुर अम्बेडकर नगर। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के बिड़हर घाट पर स्थित ढ़ाबे पर गत दिनों खाना खाने पहुंचे पड़ोसी जनपद के युवकों के साथ मारपीट तथा 80 हजार रुपए की वसूली के मामले में पुलिस अधीक्षक ने तीन सिपाहियों को निलंबित कर जांच का आदेश दिया था लेकिन अभी तक उपनिरीक्षक हरिकेश बहादुर यादव की जवाब देही नहीं तय हो सकी है।ऐसे में एक ही मामले में सिपाहियों के निलंबन तथा दरोगा पर कोई कार्यवाही न किए जाने की चर्चा लोगों की जुबान पर है। जन चर्चा है कि चर्चित दरोगा विवेचना एवं अन्य मामलों में भी खूब खेल करते हैं।
बता दें कि पूरे मामले की जांच एसआईटी टीम के द्वारा किया जा रहा है। शुरू में एसआईटी के द्वारा बताया गया था कि जांच को एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा लेकिन घटना के लगभग एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी मामले में कोई भी सही जानकारी नहीं हो सकी है। जिससे क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गर्म है। लोग जानना चाहता है कि जिस दरोगा को अभय दान दिया गया है उसकी उस मामले में क्या भूमिका थी। क्या केवल सिपाही को ही बलि बकरा बनाया जा सकता है।
इस विषय में एसआईटी टीम के सदस्य और क्षेत्राधिकारी आरबी सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच सीनियर के द्वारा किया जा रहा है इसलिए इसके विषय में हम कुछ जानकारी नहीं दे सकते।