Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर  प्रथम बार मतदान करेंगे 26 हजार चार सौ चौवालिस युवा मतदाता

 प्रथम बार मतदान करेंगे 26 हजार चार सौ चौवालिस युवा मतदाता

0

अंबेडकर नगर । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ तथा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 के अंतिम प्रकाशन हेतु प्रेस वार्ता आयोजित किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विगत छः वर्षों में प्रथम बार 70774 मतदाताओं का नाम जोड़ा और 35810 मतदाताओं का नाम अपमार्जित तथा 17549 मतदाताओं का नाम सशोधित किया गया कुल मिलाकर इस अभियान में 124133 फार्म प्राप्त किये गये।संक्षिप्त पुनरीक्षण के सुपरवीजन हेतु 155 सेक्टर आफिसर एवं 189 सुपरवाइजर के साथ-साथ 25 ए०ई०आर०ओ० की तैनाती की गयी थी।प्रतिदिन फार्म फीडिंग / अपलोडिंग की समीक्षा बैठक के माध्यम से और गूगल मीट के माध्यम से की जाती थी जिसके कारण बीते सात जनवरी तक प्राप्त प्रत्येक फार्म की फीडिंग कर अपलोडिंग का कार्य किया गया और कोई भी फार्म फीडिंग / अपलोडिंग अवशेष नहीं है। सेक्टर आफिसर की बैठक तीन बार 50-50 के बंच में 9 दिनों तक की गयी यह उसी का परिणाम है जिसमें 26444 युवा मतदाता का नाम जोड़ा गया जो प्रथमबार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। साथ ही साथ यह भी अवगत कराना है कि प्रथमबार बी०एल०ओ० ऐप और आनलाइन के माध्यम से 61773 मतदाताओं का नाम जोड़ा/अपमार्जित/सशोधित किया गया है।जनपद में 80 प्लस मतदाताओं की सख्या कुल 34633 है जिसमें 120 प्लस मतदाताओं की सख्या 9 है।प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं विशेष अभियान की तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रेस मीडिया एवं प्रिन्ट मीडिया का सराहनीय सहयोग रहा है।आम नागरिक / मतदाताओं को हेतु जनपद स्तर एव तहसील स्तर पर ई०बी०एम० /बीवीपैट के माध्यम से ई०वी०एम० प्रदर्शन केन्द्र स्थापित किया गया है जहाँ प्रत्येक नागरिक / मतदाता अपनी जिज्ञासा को दूर कर सकता है कि उसका मत उसके द्वारा डाले गये मत पर ही पड़ा है। आम नागरिक / मतदाताओं हेतु जनपद मुख्यालय से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आगामी  25 जनवरी से तीन मोबाइल वैन के माध्यम से जनपद के प्रत्येक मतदान केन्द्रों को आच्छादित करते हुए एक माह तक मतदाता जागरूकता मोबाइल वैन चलाया जायेगा और प्रत्येक नागरिक को मताधिकार के प्रति जागरूक करते हुए ई०वी०एम०/वीवीपैट के प्रति भी जागरूक किया जायेगा कि प्रत्येक नागरिक / मतदाता अपनी जिज्ञासा को दूर कर सकता है कि  उसका मत उसके द्वारा डाले गये मत पर ही पड़ा है। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष को मतदाता सूची एवं डाटा सीडी की एक प्रति उपलब्ध कराई गई। प्रेस वार्ता के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी, पत्रकार, प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version