Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या दो दिवसीय फल शाकभाजी व पुष्प प्रर्दशनी में 11 किसान सम्मानित

दो दिवसीय फल शाकभाजी व पुष्प प्रर्दशनी में 11 किसान सम्मानित

0

अयोध्या। दो दिवसीय फल, शाक भाजी तथा पुष्प प्रर्दशनी का आयोजन राजकीय उद्यान गुप्तार घाट में किया गया। प्रदर्शनी का आयोजन मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में जिला उद्यान विकास समिति द्वारा किया गया। जिसका उद्घाटन सांसद लल्लू सिंह ने किया।

प्रदर्शनी में मण्डल के समस्त जनपदों से विभिन्न श्रेणियों फल, फूल एवं शाकभाजी व फल संरक्षण के विभिन्न उत्पाद व कलात्मक फूलों की रंगोली, साजसज्जा का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में सांसद लल्लू सिंह द्वारा मण्डल के 11 प्रगतिशील कृषकों को विशिष्ट औद्यानिक कार्यो के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालें किसानों में बाराबंकी से धीरज वर्मा को केला की खेती, स्ट्राबेरी की हाइड्रोफोनिक खेती, गया प्रसाद मौर्या को ड्रेगन फू्रट एवं चैती की खेती, निमित्त सिंह को शहद उत्पादन एवं प्रसंस्करण व अमेठी से रामभवन वर्मा को शिमला मिर्च एवं बैगन की खेती, राकेश कुमार पाल को बेल की खेती सुल्तानपुर धर्मेन्द्र तिवारी को शेडनेट हाउस में डच रोज की खेती, बृजेश वर्मा को स्ट्राबेरी की खेती तथा अयोध्या में राजितराम वर्मा को अमरूद की खेती, राकेश कुमार वर्मा को शाकभाजी जैविक खेती से शाकभाजी की खेती, अम्बेडकरनगर से कुलदीप वर्मा को पॉलीहाउस में भिण्डी की खेती शामिल है।

मण्डलायुक्त ने प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान कहा कि पहली बार मंडलीय शाकभाजी फल एवम पुष्प प्रदर्शनी व्यापक रूप में आयोजित की गई है। जिसका उद्देश्य है कि जिस प्रकार अयोध्या में विकास हो रहा है, प्रत्येक दिशा में कार्य हो रहे है उसी प्रकार हम  सभी लोग इसके माध्यम से यहाँ के लोगो में जागरूकता लानी है कि लोग अच्छे किस्म के फल और पुष्प अपने खुद के बगीचों, लॉन में उगाये।

प्रदर्शनी में मण्डल के समस्त जनपदों के जिला उद्यान अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। अन्त में अधीक्षक, राजकीय उद्यान, अयोध्या द्वारा मण्डल से आने वाले कृषक भाईयों एवं उच्चाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version