Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या योगी सरकार ने बढ़ाया हैं अधिवक्ता कल्याण निधि : सूर्य प्रताप शाही

योगी सरकार ने बढ़ाया हैं अधिवक्ता कल्याण निधि : सूर्य प्रताप शाही

0

◆  प्रभारी मंत्री ने अधिवक्ताओं के साथ की बैठक


मिल्कीपुर, अयोध्या। तहसील मिल्कीपुर स्थित अधिवक्ता भवन में वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रबली सिंह के नेतृत्व में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट/प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहे।
अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि भाजपा की कल्याण सिंह सरकार ने अधिवक्ता कल्याण निधि की शुरूआत किया, जिसमें दो लाख रुपए की धनराशि सुनिश्चित की गयी थी। जिसे योगी सरकार ने बढ़ा कर पांच लाख किया हैं। अब तक 600 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि बजट में व्यवस्था कराकर अवमुक्त कराई गई है। उन्होंने कहा कि डेढ़ वर्ष से अयोध्या जिले का प्रभारी होने के दौरान तीस हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं को त्वरित गति से पूरा कराया गया। संभल में न्यायालय के आदेश को ना मानते हुए अराजक तत्वों ने सुनियोजित दंगे कराये देश को बांटने जैसी स्थिति पैदा करने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि संविधान बनाने में सबसे अधिक अधिवक्ताओं का योगदान रहा। जिससे हमारा संविधान अच्छा बन पाया। बीते कुछ दिनों में संविधान से छेड़छाड़ करने वालों ने ही नैरिटिब फैलाया कि संविधान से छेड़छाड़ किया जा रहा है, जबकि विपक्षी सरकारों ने संविधान से छेड़छाड़ किया। जबरन देश को इमरजेंसी की आग में झोंकने का काम किया। सभी मौलिक अधिकारों को सस्पेंड किया गया। मोदी की सरकार ने तो सिर्फ संविधान में बाद में जोड़ी गयी धारा 370 को हटाया। पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने गांव गांव में सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल बनवाये, योगी की सरकार ने उनका कायाकल्प कराया। ग्रामीणों के लिए बिजली, पानी, सड़क और गरीबों के इलाज की व्यवस्था, किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की व्यवस्था, 70 वर्ष से अधिक की आयु के वृद्धो के लिए आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था किया । प्रभारी मंत्री ने मिल्कीपुर ब्लाक सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तथा हाई कोर्ट से याचिका वापस होने के बाद कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया।
इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कांत यादव, पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला, महामंत्री गंगा प्रसाद दुबे पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, खुशीराम पांडे, अनिल पाठक, अरविंद पांडे ,अमरजीत सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, शीतला प्रसाद वाजपेई, अभय सिंह, राधे श्याम त्यागी, सियाराम रावत धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version