Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या पूजित अक्षत भगवान श्री राम का प्रसाद व उनकी ओर से निमंत्रण...

पूजित अक्षत भगवान श्री राम का प्रसाद व उनकी ओर से निमंत्रण पत्र है

0

◆ 45 प्रांतो के 100 प्रतिनिधियों को पीतल के कलश में दिया गया है पूजित अक्षत


अयोध्या। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व विहिप के कार्यकर्ता घर-घर जाकर पूजित अक्षत देंगे। पीतल के कलश में हल्दी व घी से रंगे हुए पांच किलों पूजित अक्षत 45 प्रांतों के 100 प्रतिनिधियों को सौपा गया। इसके बाद अक्षत को गांवों तक भेजवाया जाएगा। जिसे विहिप कार्यकर्ता घर-घर जाकर  देंगे।

राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि पूजित अक्षत भगवान श्रीराम का प्रसाद है। भगवान की ओर से निमंत्रण पत्र है। 22 जनवरी दिन सोमवार को 11 बजे से पूर्व अपने आस-पास के मंदिरों में एकत्र हों। भजन कीर्तन करें। एलईडी स्कीन लगाकर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन आनंदपूर्वक देखें। घंटा घडियाल बजाएं। प्रसाद का वितरण करें।



विहिप कार्यकर्ता एक से 15 जनवरी तक घर-घर देगें पूजित अक्षत


चंपत राय ने बताया कि पांच किलो पीले अक्षत घी व हल्दी में रंगे हुए पीतल के कलश में दिए गए है। ये देश के 100 स्थानों पर जाएंगे। सौ स्थानों के कार्यकर्ता आज पास के जिलों का हिसाब लगाकर उसमें अक्षत मिला करे तैयार करेंगें। दिसम्बर के तीसरे सप्ताह में ये पूजित अक्षत गांव गांव तक पहुंच जाएंगे। 1 जनवरी से 15 जनवरी तक गांव-गांव, मोहल्ले-मोहल्ले व घर-घर  जाकर श्रृद्धापूर्वक भेंट करेंगे।



22 जनवरी को अपने घर पर अवश्य जलाएं पांच दीपक


उन्होने कहा कि देश के पांच लाख धार्मिक स्थानों के आस-पास धर्मिक व सात्विक वातावरण बनाएं। 22 जनवरी को सूर्यास्त के पश्चात् 5 दीपक अवश्य प्रज्जवलित करें। देश के करोड़ो चौखट, आंगन प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दीप प्रज्जवलित करके दीपोत्सव मनाएं।  इसके बाद आकर श्री राम लला का दर्शन पूजन करें।

कार्यक्रम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टीगण महंत दिनेंद्र दास, डॉ. अनिल मिश्रा जगदगुरु मधवाचार्य, महंत रामकुमार दास, पुजारी रमेश दास, महंत जयराम दास, विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर राव, केंद्रीय उपाध्यक्ष मीनाक्षी पिसवे, बजरंग दल के पूर्व संयोजक क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज वर्मा, सोहन सोलंकी, गोरक्ष प्रांत के क्षेत्रीय धर्म प्रसार प्रमुख प्रदीप पांडे, प्रांत संयोजक राकेश वर्मा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह क्षेत्र संपर्क प्रमुख मनोज, प्रांत प्राधिकारी पुणनेंद्र, राजेश सिंह 84 कोसी परिक्रमा के प्रमुख सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version