अंबेडकरनगर। कटेहरी विधानसभा के कसियादासपुर गांव में कथा के यजमान पूर्व शिक्षक दयाशंकर तिवारी के निवास पर कथा वाचक पंडित तुलसीराम शास्त्री महाराज जी ने कथा में बताया की कंश वध के बाद अपने दामाद के मृत्यु का प्रतिशोध लेने के लिए 17 बार आक्रमण व भगवान श्री कृष्ण को छल से मारने की नियत से कालयवन से संधि कर लिया।
