मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के इनायत नगर थाना अंतर्गत कुचेरा बाजार में बैनामा सुदा भूमि व मकान पर अवैध कब्जा किए जाने का एक महिला ने आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि लगातार शिकायत के बाद भी उसे न्याय नहीं मिला है। गुडिया तिवारी पत्नी मनोज कुमार निवासी कुचेरा बाजार ने बताया कि उनके ससुर रामकृपाल तिवारी द्वारा बीते 25 अगस्त 2021 को भूमि पर बने अपने अंश का भूमि व मकान का रजिस्टर्ड बैनामा उनके पक्ष में किया था। बैनामा सुदा मकान की चौहद्दी भी दस्तावेज में दर्ज है। जिसके बाद कुचेरा बाजार निवासी दिलीप कौशल व प्रदीप कौशल ने 12 जनवरी 2022 को उनके ससुर के छोटे भाई राममिलन व राम प्रताप से अपने पक्ष में बैनामा करा लिया है। बाद में उसी भूमि को प्रदीप कौशल ने प्रदीप तिवारी से बीते 19 जनवरी 2022 को भी बैनामा करा लिया है। दिलीप कौशल व प्रदीप कौशल द्वारा एक ही जमीन का बैनामा कराया गया है। जिसका राममिलन व राम प्रसाद द्वारा सिविल जज सीनियर डिवीजन फैजाबाद न्यायालय में अस्थाई निषेधाज्ञा का वाद प्रस्तुत किया गया। कोर्ट द्वारा पारित आदेश में सह खातेदारों के अतिरिक्त अन्य व्यक्ति को उक्त भूमि पर हस्तक्षेप करने से मना किया गया है। गुडिया तिवारी का आरोप है कि न्यायालय के आदेश के बावजूद भी दिलीप कौशल व प्रदीप कौशल द्वारा उनके बैनामा सुधार मकान व भूमि को दबंगई के बल पर कब्जा किया जा रहा है। जबकि संयुक्त खातेदारों का विवाद फैजाबाद न्यायालय में विचाराधीन है।