अयोध्या। सर्किट हाउस में राममंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक सम्पन्न हुई। समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने राममंदिर निर्माण में प्रगति का जायजा लिया। टस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि राममंदिर के भूतल का निर्माण तय समय सीमा के अनुसार चल रहा है। गर्भगृह व परिक्रमा मार्ग में फर्श का निर्माण पूरा हो चुका है। मंदिर की सीढ़ियों में संगमरमर लगाने का कार्य चल रहा है। सभी कार्य निर्धारित समय सीमा तक पूरा कर लिया जायेगा।
उन्होने बताया कि यात्री सुविधा केन्द्र के तीनों मंजिल छत का काम हो चुका है। यात्री सुविधा केन्द्र के सामानों की आपूर्ति अक्टूबर माह से शुरू हो जाएगी। इसमें अलमारियां व आराम करने के लिए चेयर तय समय में आना शुरू हो जायेगा। स्कैनर सेंटर के निर्माण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। जहां उनके स्कैनर लगेंगे। यह 15 से 30 नवम्बर के बीच तैयार हो जायेगा। जिसके बाद स्कैनर लगना शुरू होगा। परकोटा का प्रवेश द्वार लगभग बनकर तैयार है। परकोटे का काम चलता रहेगा। परकोटे व मंदिर के बीच के स्थल पर सीता कूप बनकर तैयार है। उसका ग्राउन्ड ठीक करने कवायद चल रही है। उन्होने बताया कि कार्यदायी संस्था के सभी इंजीनियरों के साथ बैठक हुई। इसमें उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के अधिकारी भी शामिल हुए।