Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या बिना हेलमेट व ड्राईविंग लाइसेंस अवध विवि में नही मिलेगा प्रवेश

बिना हेलमेट व ड्राईविंग लाइसेंस अवध विवि में नही मिलेगा प्रवेश

0

◆ चेक प्वाइंट बना कर छात्रों व आगंतुको की जारी रही है चेकिंग


अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय में अनाधिकृत छात्रों का प्रवेश वर्जित रहेगा। किसी भी छात्र के ट्रिपल सवारी करते हुए पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है। विवि में गुरूवार को कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर मुख्य नियंता प्रो0 संत शरण मिश्र के टीम के सदस्यों द्वारा मुख्य परिसर से दीक्षा भवन तक छात्र-छात्राओं के ट्रिपल सवारी, ड्राइविंग लाइसेंस व बगैर हेल्मेट के वाहन चलाने पर पाबंदी लगाई गई। विवि के मुख्य परिसर स्टेट बैक के सामने चेक प्वाइंट बनाया गया है। सिक्योरिटी की मौजूदगी में प्राक्टोरियल टीम के सदस्यों द्वारा अनाधिकृत छात्र-छात्राओं के परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित किया। छात्रों एवं अन्य आगंन्तुकों को परिसर में आने के लिए प्रयोजन बताना होगा।

       मुख्य नियंता प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि अनधिकृत लोगों को परिसर में बिना पहचान-पत्र के प्रवेश नही कर पाएंगे। इन्हें परिसर में आने के लिए प्रयोजन बताना होगा। इसके अतिरिक्त हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहनों का प्रवेश नही दिया जायेगा। इस अभियान में प्राक्टोरियल टीम के डॉ महिमा चौधरी, डॉ अर्जुन सिंह, डॉ त्रिलोकी यादव, डॉ अंशुमान पाठक, डॉ अनुराग सोनी, डॉ अंकित मिश्रा, डॉ पंकज सिंह शामिल रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version