जलालपुर अंबेडकर नगर। कटका थाना क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब व गांजा की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रहा है । जिस पर कटका पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। कटका पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर ही तीन अवैध रूप से कच्ची शराब व एक को गांजे में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया है। बताते चलें कि कटका थाने के हेड कांस्टेबल हरिबल यादव अपने हमराहियों के साथ 25 फरवरी को क्षेत्र की देखभाल में निकले थे तभी मुखबिर की सूचना पर खानपुर हुसैनाबाद गेट के पास से अभिनाथ निवासी ढखवा थाना कटका को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया वहीं 27 फरवरी को थाने के उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर लवैया मोड पर वीरेंद्र कुमार निवासी डाडो वीर थाना कटका को अवैध कच्ची शराब के मामले में गिरफ्तार किया इस ही दिन उप निरीक्षक ताराचंद ने पप्पू कुमार निवासी हैदराबाद थाना कटका को अजमलपुर पुलिया के पास से कच्ची शराब के मामले में गिरफ्तार किया जबकि 28 फरवरी को उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह द्वारा अवैध गांजे में मसौढा ओवर ब्रिज के पास से अशफाक शाह निवासी दरगाह रसूलपुर थाना बसखारी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई किया है। एक सप्ताह में चार-चार लोगों को अवैध रूप से शराब व गांजे के मामले में गिरफ्तार कार्यवाही करना कटका पुलिस पर सवालिया निशान उठा रहा है कि यहां पुलिस की निष्क्रियता की चलते मादक पदार्थों की बिक्री की स्थली बन गयी है। जिस पर कटका पुलिस लगाम लगाने में पूर्ण रुप से असफल साबित हो रही है। एक सप्ताह में चार-चार लोगों को ऐसे मामलों में कार्यवाही किया जानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस पर सवालिया निशान उठ रहे हैं।