Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर किसकी उम्मीदें खिलेगी किसके उम्मीद पर होगा वज्रपात, फैसला कल

किसकी उम्मीदें खिलेगी किसके उम्मीद पर होगा वज्रपात, फैसला कल

0

◆ यही रात अंतिम यही रात भारी, ईवीएम मशीनों की बढ़ी चौकीदारी


◆ लड़ाई का केंद्र बिंदु भाजपा- सपा, अनुमान में आदर के खाते में जाती देख बसपा को भी जगी उम्मीद


◆ लोकसभा 55 अम्बेडकर नगर


✍ सुभाष गुप्ता


अंबेडकर नगर। किसकी उम्मीदे खिलेंगी और किसकी उम्मीदो पर वज्रपात होगा।यह मंगलवार की होने वाली मतगणना के बाद स्पष्ट हो जाएगा। फिलहाल सभी प्रत्याशियो एवं समर्थकों के लिए आज की रात रामायण सीरियल के राम रावण युद्ध के एक दिन पहले रावण को  बेचैन करने वाला दृश्य  प्रत्याशियों की मनोदशा को देखकर लोगों की जेहन में यही रात अंतिम यही रात भारी, बस एक रात की और  है सारी कहानी वाले गीत के रूप में उभर रहा है।

वहीं राजनीतिक दलों के द्वारा ईवीएम मशीनों की रखवाली को देखकर लोग बढ़ गई ईवीएम मशीनों की चौकीदारी  को भी इस गीत में जोड़ते हुए आज गुनगुना रहे हैं।सात चरणों में हुए 2024 के लोकसभा आम चुनाव के बाद सोमवार की रात चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों एवं समर्थकों के लिए  बेचैनी भरी एवं ईबीएम मशीनों की चौकसी एवं मतदान केंद्रों की निगरानी करते हुए जागकर गुजरेगी।अंबेडकर नगर संसदीय सीट पर आए एग्जिट पोल की बात करें तो यहां किसी ने भाजपा को तो किसी ने सपा को किसी ने ऑदर के रूप में बसपा के जीतने की संभावना जताई है। जिसको लेकर तीनों ही दल मंगलवार को होने वाली मतगणना में अपनी अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे हैं। एग्जिट पोल से आए आंकड़ों पर भी हम ध्यान दें तो इस सीट पर कौन जीत रहा है। इस को लेकर असामंजस की स्थिति बनी हुई है। वैसे यहां पर जीत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रितेश पांडे व  इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी लालजी वर्मा में से किसी एक की ही होने की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन एक चैनल पर दिखाएंगे एग्जिट पोल में यह सीट ऑदर के खाते में जाती हुई दिखाई दी। जिससे इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदें एक बार फिर जिंदा हो चुकी हैं। एग्जिट पोल के आए हुए अनुमान से अब विपक्ष की सारी तैयारी ईवीएम मशीनों के राख रखाव‌ को लेकर शुरू हो गई है। विपक्षी पार्टियां जहां ईबीएम मशीनों की चौकीदारी करने के लिए मतगणना स्थलों पर रतजगा कर रही है।वही सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशी और समर्थक भी विपक्षी नेताओं के मतगणना केंद्रों पर जमे रह कर कोई खेल ना कर दे यह सोचकर मतगणना केंद्रो की चौकसी बढ़ा दिए हैं।इस सीट पर चुनाव लड़ने वाली प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी से रितेश पांडे ,इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी लाल जी वर्मा व बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कमर हयात सहित कुल आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिसमें भाजपा, बसपा एवं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। यदि मंगलवार की होने वाली मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की जीत होती है।तो रितेश पांडे लगातार दूसरी बार यहां से सांसद चुने जाने वाले नेता साबित होंगे।यदि समाजवादी पार्टी के खाते में यह सीट जाती है तो जिले की टाण्डा व कटेहरी से लगातार कई बार विधायक चुने गए सपा के राष्ट्रीय महासचिव लाल जी वर्मा को देश की सर्वोच्च सदन में पहली बार प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल जाएगा। लेकिन यदि यह सीट बहुजन समाज पार्टी के खाते में जाती है। तो फिर आने वाले समय में बसपा का किला ढ़हना  सपा और भाजपा दोनों के लिए चुनौती पूर्ण कार्य बना रहेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version