Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर मानव जीवन में खेल का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान –न्यायमूर्ति राजेन्द्र कुमार 

मानव जीवन में खेल का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान –न्यायमूर्ति राजेन्द्र कुमार 

0

◆ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और जिले के प्रशासनिक जज रहे मुख्य अतिथि


अंबेडकर नगर। जी 20 ओपन स्टेट आमंत्रण हाकी पुरुष प्रतियोगिता के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद प्रशासनिक न्यायाधीश अंबेडकरनगर उपस्थित रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला जज पदम नारायण मिश्र रहे , मुख्य अतिथि ने फाइनल मैच के खिलाड़ी झांसी और बस्ती की टीम से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की, मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन के दौरान उपस्थित खिलाड़ियों व अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन करते हुए मेजर ध्यान चंद के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा मानव जीवन के खेल की महती भूमिका है, उपस्थित खिलाड़ियों को प्रेणा लेने हेतु उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि बस्ती और अम्बेडकरनगर जनपद में बहुत अंतर नही है बस दोनों के बीच सरयू नदी का ही फासला है। अम्बेडकरनगर एक विकसित जिला है इसे और तरक्की मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल की यह बेहतरीन व्यवस्था देखकर खुशी हो रही है,और आपके मौजूदा जिलाधिकारी अविनाश सिंह बहुत की कर्मठ व्यक्ति है। विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला जज पदम नारायण मिश्र ने खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया ,विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में आने के लिए न्यायमूर्ति का धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत किया, विशिष्ट अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह ने खिलाडियों को अपनी शुभकामनाएं दी, सीडीओ अनुराज जैन ने भी खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया। बताते चले की यह प्रतियोगिता जिला हाकी सचिव डा हनुमान प्रताप सिंह के अनुरोध पर खेल निदेशालय यूपी द्वारा एलाट की गई थी जो की जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में सफलता पूर्वक संपन्न कराई गई।


कड़े मुकाबले में बस्ती मंडल बना विजेता


◆ उपविजेता बनी झांसी की टीम


अंबेडकर नगर। फाइनल मैच बस्ती मंडल और झांसी हास्टल के बीच हुआ कड़े मुकाबले में दोनो निर्धारित समय तक दो दो गोल करके बराबरी पर रही। मैच का निर्णय ट्राई ब्रेकर के माध्यम से किया गया जिसमे बस्ती मंडल ने खासी हास्टल पर चार तीन से विजय हासिल की। बस्ती का स्कोर चार गोल झांसी का स्कोर तीन गोल रहा। मैच के निर्णायक मो सलीम खान और मुशीर अहमद रहे ।

इस प्रतियोगिता में नेशनल अंपायर के रूप में मौजूद सलीम खान ,मुशीर अहमद टेक्निकल टेबल पर मुकीब,शमशाद,उपेंद्र चौहान मौजूद रहे इन अंपायरों ने खेल आयोजको के बेहतर व्यवस्था के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।


एमएलसी ने बाटा पुरस्कार


अंबेडकर नगर। खेल के समापन के अवसर पर विजेता उपविजेता खिलाडिय़ों की विधान परिषद सदस्य डा हरिओम पाण्डे ने पुरस्कार वितरित किया। दोनो टीमों के खिलाड़ी को ट्रैक्शूट दिया गया और खिलाडियों को आशीर्वचन देते हुए श्री पांडे ने कहा हम हमेशा खिलाडियों के साथ खड़े है कोई भी आवश्यकता होगी हम साथ हैं। बीजेपी जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष रिंकल सिंह भी मौजूद रहीं। रिंकल सिंह ने खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया। जिला खेल अधिकारी शीला भट्टाचार्या ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा विभाग की टीम का बेहतर व्यवस्था बनने में अहम योगदान रहा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version