जलालपुर अम्बेडकर नगर। कटका थाना क्षेत्र रफीगंज जलालपुर मार्ग पर बनपुरवा गांव में अनियंत्रित बोलेरो एक घर में घुस गई। जिस से घर के तीन लोग गम्भीर रूप से घायल होगये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भियांव भर्ती कराया। ग्रामीणों ने बोलेरो चालक को कमरें में बंद कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना शुक्रवार रात 9 :30 बजे की है जब प्रशांत तिवारी निवासी ढाहर थाना अतरौलिया अपनी भाभी को अकबरपुर से चिकित्सक को दिखा कर अपने घर जारहा था इसी बीच वह जलालपुर रफीगंज मार्ग पर जैसे ही बनपुरवा गांव पहुंचा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जितेंद्र उर्फ गुड्डू के घर में घुस गया जिस की चपेट में आकर घर के अंदर रहे राज, शिवशंकर,विनय,छोटू व ममता गम्भीर रूप से घायल होगये।टक्कर इतनी जोरदार थी कि घर का टीनशेड व अंदर की दीवार ढह गई। ग्रामीणों ने चालक व उस पर बैठी उस की भाभी को कमरे में बंद कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक केंद्र नगपुर भर्ती कराया जहां सभी का इलाज चल रहा है। कटका थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।