जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ मनबढ़ युवक ने छेड़छाड़ करते हुए उस की आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दिया। पीड़िता ने जब आप बीती घर वालों को बतायी तो आरोपी युवक व उस के परिजनों ने घर में घुसकर मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह जलालपुर स्थित एक अस्पताल में काम करती है। बीते 26 मार्च को वह अस्पताल से अपने घर जारही थी तो गांव का मोहम्मद अफजल पुत्र तैयब ने तमसा नदी के छोटे पुल के पास पहुंचा और उस से छेड़छाड़ करने लगा और कहा कि अपना नंबर दो नहीं तो तुम्हारा नंगा वीडियो वायरल कर दूंगा। पीड़िता ने बताया कि वह कुछ नहीं बोली पुनः दूसरे दिन युवक ने धमकी दी कि अगर मिलोगी नहीं तो वीडियो वायरल कर दूंगा। पीड़िता ने आरोप लगाया की युवक ने उस का रेप करने की धमकी भी दिया। पीड़िता ने आप बीती घर जा कर बताया तो उस की मां अफजल के घर शिकायत करने पहुंची तो युवक की माँ फिरोजा,बहन उजमा व अन्य परिवार वाले आये और उस के घर में घुसकर मारपीट की। पीड़िता ने बताया कि इस की शिकायत पुलिस से की गई तो पुलिस ने शांति भंग में चालान कर के मामला को शांत कर दिया। लेकिन उस के बाद भी युवक अपनी हरकत से बाज नहीं आरहा है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।