Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक संपूर्णानंद जी महाराज के श्रीमुख से सिद्धेश्वर धाम मोतिगर पुर...

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक संपूर्णानंद जी महाराज के श्रीमुख से सिद्धेश्वर धाम मोतिगर पुर में बहेगी राम कथा की अमृत रसधार

0

◆ आठ अप्रैल से शुरू होने वाले सात दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा में काशी, वृंदावन,अयोध्या, चित्रकूट सहित अन्य प्रान्तों के साधु संतों एवं श्रद्धालुओ का होगा समागम


बसखारी अम्बेडकर नगर। आगामी आठ अप्रैल से सात दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन बसखारी टांडा रोड पर स्थित सिद्धपीठ सिद्धेश्वर धाम मोतिगरपुर के प्रांगण में किया जा रहा है। श्री हनुमान जयंती महा उत्सव के अवसर पर बालाजी सरकार के धाम में आयोजित हो रहे इस धार्मिक अनुष्ठान में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक परम पूज्य संत स्वामी संपूर्णनन्द जी महाराज के श्रीमुख से राम कथा की  निरंतर सात दिनों तक अमृत राम रसधार की वर्षा होगी।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री 108 आचार्य हरिओम पाठक जी महाराज  सिद्धेश्वर मंदिर झांसी मौजूद रहेंगे। साथ ही कथा के प्रत्येक दिन पूज्य स्वामी महा मंडलेश्वर जी महाराज  वमदेव आश्रम श्री वृंदावन धाम एवं परम् पूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी अभयानंद सरस्वती जी महाराज, परम पूज्य स्वामी जितेंद्र आनंद सरस्वती जी महाराज काशी, श्री निवासदास वेदांती जी महाराज (काशी),बाल योगी अरूण चैतन्यपुरी महाराज, महंत सिद्धनाथ धाम परम् पूज्य आचार्य स्वामी रामानंद तीर्थ जी महाराज, श्री कौशिक चैतन्य जी महाराज चिन्मय अवध आश्रम लखनऊ, अयोध्या के परम पूज्य श्री छवि रामदास जी महाराज, महंत डॉ  देवेशाचार्य जी हनुमानगढ़ी अयोध्या में से किसी न किसी संत की उपस्थिति रहेगी। प्रभु श्री रामचंद्र की महिमा का वर्णन सुनने के लिए झांसी, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या ,काशी सहित प्रदेश के कई अन्य जनपदों के साथ पंजाब, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा आदि प्रान्तों से राम कथा प्रेमी श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहेगी। उक्त जानकारी देते हुए सिद्धेश्वर धाम सरकार स्वामी कृष्णानंद जी महाराज ने बताया कि कार्यक्रम  की तैयारियां अंतिम चरण में है।आगामी आठ अप्रैल दिन मंगलवार सुबह  सात बजे कलश यात्रा के साथ जन जागरण करते हुए संगीतमय श्री राम कथा का शुभारंभ होगा। कथा के दौरान सात दिनों तक काशी अयोध्या और चित्रकूट से आए हुए सिद्ध संतों के द्वारा विश्व शांति एवं लोक कल्याण के लिए एक यज्ञ का अनुष्ठान भी प्रतिदिन किया जाएगा। हवन एवं  पूर्णहुति के साथ 15 अप्रैल को बृहद प्रसाद वितरण कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version