Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या यूको बैंक की देवकाली व सिद्धार्थनगर शाखाएं अगस्त से होंगी शुरू

यूको बैंक की देवकाली व सिद्धार्थनगर शाखाएं अगस्त से होंगी शुरू

0

◆ बैंक का प्रथम तिमाही में 11.46 प्रतिशत बढ़ा कारोबार


अयोध्या। यूको बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सी.ई.ओ. अश्वनी कुमार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की  प्रथम तिमाही में बैंक के वितीय परिणामों की घोषणा प्रेस वार्ता में की गई। अंचल कार्यालय अयोध्या में अंचल प्रमुख एवं समस्त स्टाफ ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रेस वार्ता से जुड़ा। उन्होंने बताया कि प्रथम तिमाही में बैंक का कुल कारोबार 11.46 प्रतिशत बढ़कर 4,61,408 करोड़ हो गया। सकल ऋण वर्ष-दर-वर्ष 17.64 प्रतिशत बढ़कर 1,93,253 करोड़ तथा कुल जमा वर्ष-दर-वर्ष 7.39 प्रतिशत बढ़कर 2,68,155 करोड़ हो गया।

तिमाही में बैंक का वर्ष-दर-वर्ष शुद्ध लाभ 147.09 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ जून 2023 के 223 करोड़ से बढ़कर जून 2024 में 551 करोड़ रुपये हो गया।

अंचल प्रमुख अयोध्या मिलन दुबे ने बताया कि अयोध्या अंचल में बैंक 8 शाखाएँ खोलेगा । बैंक ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पिंक बास्केट श्रेणी के अंतर्गत महिला विशिष्ट बचत खाता, चालू खाता तथा आवर्ती जमा खाता के लिए विविध योजनायें शुरू की हैं जिसमें “अपराजिता“ योजना में 1 करोड़ रूपये तक के बीमा कवर का प्रावधान है। महिलाओं के लिए यूको बैंक कार तथा आवास ऋण में भी ब्याज दर पर विशेष छूट दे रहा है। यूको उड़ान के अंतर्गत प्रीमियर शिक्षा संस्थानों में पढ़ने वाली महिला छात्राओं के लिए बैंक 40 लाख रुपए तक के कोलैटरल रहित एजुकेशन लोन की सुविधा दे रहा है। यूको उत्कर्ष के अंतर्गत प्रीमियर शिक्षा संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बैंक 40 लाख रुपए तक के कोलॅटरल रहित एजुकेशन लोन की सुविधा दे रहा है ।

उन्होंने बताया कि यूको बैंक डिजिटल बैंकिंग के क्षेत्र में उत्कृष्टता से कार्य कर रहा है। बैंक का उ-ठंदापदह मोबाईल एप भारत के सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग एप्स् में से एक है जिसकी गूगल प्ले स्टोर में 4.7 की शानदार रेटिंग है। अंचल की सभी 40 शाखाओं ने आधुनिक टैब बैंकिंग के माध्यम से खाते खोलने शुरू कर दिए है जिससे ग्राहक काफी खुश हैं क्योंकि अब कुछ ही मिनटों में खाता खुल जाता है। अंचल अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार करने जा रहा है और देवकाली व सिद्धार्थनगर शाखाएं अगस्त 2024 से कार्यरत हो जाएंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version