बसखारी अंबेडकर नगर। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर अज्ञात वाहन की चपेट आने से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना मंगलवार की देर सायं बसखारी थाना क्षेत्र के बढ़ियानी के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 233 की बताई जा रही है। जहां पर साइकिल से घर आ रहे शेष राम गौड़ (50) निवासी बढियानी खुर्द अनियंत्रित चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इसकी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की कवायद में जुट गई