जलालपुर अंबेडकर नगर। डाक्टर भीम राव अंबेडकर की परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जगह जगह माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी। इसी क्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा की अध्यक्षता में भाजपा के नगर इकाई द्वारा यादव चौराहे पर लगी डा०अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने कहा कि डॉ अंबेडकर को संविधान का जनक कहा जाता है। 6 दिसंबर 1956 को उनकी मृत्यु हुई थी। प्रति वर्ष 6 दिसंबर के दिन को इनके पुण्यतिथि को महा परिनिर्वाण दिवस के रुप में मनाया जाता हैं। भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने दलित ,शोषितों, पीड़ितों, महिलाओं को समान अधिकार दिलाने के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया। सबको समान रूप से रोटी, कपड़ा, मकान एवं शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार जैसी सुविधाएं समान रूप से प्राप्त हो, इसके लिए वह आजीवन संघर्ष करते रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रामकिशोर राजभर, किमो जिला मीडिया प्रभारी विकास निषाद,पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्त, नगर उपाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, डेविड गोरे, आशाराम मौर्य, बबलू त्रिपाठी, शीतल सोनी, दिनेश गुप्त आदि मौजूद रहे।नगर के वाजिदपुर में भाजपा नेता जितेंद्र शिल्पी आदि, महमदपुर में नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र, नगर मंत्री अमित मद्धेशिया आदि ने बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की लोगों से आह्वान किया।