◆ टिफिन बैठक में उस बूथ के सभी पदाधिकारी करें सहभागिता – विजय प्रताप सिंह
अयोध्या। लोकसभा चुनाव कार्यालय पर महानगर चुनाव संचालन समिति व कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बूथ स्तर पर किए जाने वाले कार्यों को लेकर चर्चा की गई।
महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि कुल 20 कार्य हैं जिनकी चर्चा हमें बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन, शक्ति केंद्र व बूथ बैठक की में करनी है। इन्हीं कार्यों में टिफिन बैठक में उस बूथ में निवास करने वाले सभी पदाधिकारी को शामिल होना है तथा लोगों से चर्चा करनी है। पन्ना प्रमुखों को सक्रिय करना है। घर-घर संपर्क अभियान तेज करना है। लाभार्थियों से विशेष संपर्क व संवाद स्थापित करना है। क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्तियों से संपर्क कर पार्टी की नीतियों से अवगत कराना है। युवा मोर्चा द्वारा प्रत्येक बूथ तथा शक्ति केंद्र पर बाइक रैली निकालने के संबंध में चर्चा करनी है।
महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा की चुनाव प्रबंधन का सबसे मुख्य आधार बूथ प्रबंधन होता है। बूथ की बैठक में इस बात की चर्चा करनी है कि प्रत्येक वोटर को मतदान दिवस से 3 दिन पूर्व तक पर्ची मिल जाए। हर बूथ पर 61 प्रतिशत मत प्राप्त करने पर मंथन करें। बूथ में अनूसूचित जति के लोगों से विशेष सम्पर्क करना है। बूथ की ग्रेडिंग के आधार पर कमजोर बूथों पर विशेष चर्चा करें। सभी पदाधिकारी अपने बूथ पर सक्रिय रहें बूथ पर होने वाली प्रत्येक बैठक व कार्यक्रमों में सहभागिता करें।
बैठक में विधानसभा प्रभारी अशोक कसौधन, संयोजक रमापति पाण्डेय, तिलक राम मौर्य, प्रतीक श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, डा. राकेश मणि त्रिपाठी, दिनेश मिश्रा, परमानंद मिश्रा, बबलू मिश्रा, शशि प्रताप सिंह, विधानसभा मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, वरुण चौधरी, देवता पटेल, अनुराग त्रिपाठी, मनोज जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।