जलालपुर अंबेडकरनगर। विद्युत कर्मी द्वारा मुर्गी फार्म संचालक से घूस मांगने का वायरल आडियो और शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए अधिशाषी अभियंता ने विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया है। अधिशाषी अभियंता ने एसडीओ जलालपुर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित कर दिया है तथा लाइन मैन के विरुद्ध विधिक कार्यवाही के लिए अधीक्षण अभियंता और जिलाधिकारी को पत्र भेज दिया है। टीम की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। विदित हो कि बीते गुरुवार को नेवादा उपकेंद्र से जुड़े सवरगह गांव निवासी मुर्गी फार्म संचालक भुवनेश्वर सिंह का एक आडियो और शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।जिसमे लाइनमैन विकास सिंह जेई द्वारा की गई चेकिंग पर छः लाख रुपए जुर्माना लगाने अथवा विधिक कार्यवाही से बचने के लिए 50 हजार रुपए की घूस मांगी गयी थी। वीडिओ और शिकायती पत्र वायरल होने के बाद अधिशाषी अभियंता ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर दिया है। अधिशाषी अभियंता ए के शुक्ल ने बताया कि लाइनमैन के विरुद्ध कार्यवाही के लिए अधीक्षण अभियंता को पत्र भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अन्य कार्यवाही की जायेगी।