Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर एनटीपीसी टांडा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बालिका हाकी प्रशिक्षण शिविर का हुआ...

एनटीपीसी टांडा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बालिका हाकी प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

0

अंबेडकर नगर। एनटीपीसी टांडा द्वारा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व-सामुदायिक विकास के तहत परियोजना के आसपास की बालिकाओं के लिए तीन दिवसीय बालिका हाकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उमंग स्टेडियम, एनटीपीसी टांडा में किया गया। जिला ओलंपिक एसोसिएशन, के तत्वावधान में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सैमुअल पाॅल एन द्वारा मेजर ध्यानचन्द के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।

कार्यक्रम में एनटीपीसी टांडा के परियोजना प्रमुख एवं समारोह के विशिष्ट अतिथि बी.सी.पलेई, महाप्रबंधक (मा0सं0) एस0एन0 पाणिग्राही, जिला खेल अधिकारी, शीला भट्टाचार्या, सचिव, जिला ओलंपिक एसोसिएशन, हनुमान प्रताप सिंह, उप महाप्रबंधक (आर एंड आर ) परवेज़ खान, उप महाप्रबंधक (मा0सं0) मृणालिनी, विद्युत परिषद इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार, खेल अध्यापक राजपति कन्नोजिया, विवेकानंद इंटर कालेज के प्रधानाचार्य एस.एन.द्विवेदी, जिला हाॅकी कोच अदनान, सचिव स्पोर्टस काउंसिल हेमेन्द्र राजपूत, वरि0प्रबंधक श्री एस.एन.पाण्डे एवं आशुतोष कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सैमुअल पाॅल एन0 ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि एनटीपीसी टांडा द्वारा ग्रामीण बालिकाओं के लिए तीन दिवसीय हाकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना प्रसन्नता का विषय है। इससे इस जिले के बालिकाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जा सकेगा। उन्होंने अपने संबोधन में एनटीपीसी टांडा द्वारा जनपद में जनपदस्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, आक्सीजन प्लांट का संस्थापन, ऐम्बुलेंस सेवा, ए0एन0एम0 सेंटर का निर्माण एवं आसपास के क्षेत्रों में बुनियादी ढाॅचे के विकास जैसे किए जा रहे अनेक कल्याणकारी कार्यों की भरपूर सराहना की। अपने संबोधन में उन्होंने जनपद के युवाओं एवं बच्चों के लिए एनटीपीसी के इस पहल को अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं उपयोगी बताया।

एनटीपीसी टांडा के परियोजना प्रमुख एवं विशिष्ट अतिथि बी.सी.पलेई ने उपस्थित जनों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि सीएसआर-सीडी के तहत परियोजना के आसपास के ग्रामीण बालिकाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस हाकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एनटीपीसी टांडा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत परियोजना के आसपास के गाॅंवों में बुनियादी ढाॅंचे के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। ग्रामीण युवाओं एवं युवतियों के कौशल विकास के लिए विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम योजनाबद्ध तरीके आयोजित किए जा रहे हैं।

इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल सभी बालिकाओं को प्रशिक्षण की समाप्ति पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए जाएंगे। इस प्रशिक्षण में चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को जो प्रमाण-पत्र प्राप्त होंगे वे उनकी भावी शिक्षा एवं नौकरी की प्रतियोगिताओं में काफी लाभकारी सिद्ध होगा।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (मा0सं0) श्री एस0एन0 पाणिग्राही ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशिक्षक के तौर पर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हाकी की बारीकियों से सभी प्रतिभागियों को अवगत करायेंगे। उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग के लिए जिला ओलंपिक एसोसिएशन,की सराहना की।

प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए खेल निदेशालय द्वारा हाकी खिलाड़ी प्रतापगढ़ मे तैनात खेल अधिकारी पूनमलता राज की ड्यूटी लगाई गई है। इनके अलावा एनआईएस हाकी कोच सुषमा कुमारी और हर्षिता कोच के रुप में खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक (आर एंड आर) परवेज़ खान द्वारा एवं सभी आगतुकों की प्रति धन्यवाद ज्ञापन हनुमान प्रताप सिंह, सचिव, जिला ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version