जलालपुर अंबेडकरनगर। प्रयागराज से टांडा जा रही निजी बस पर तोड़फोड़ व फायर करने के मामले मे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के पश्चात अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। विदित हो कि बीते आठ सितम्बर शाम को मालीपुर थाना के सलहदीपुर गांव के पास अज्ञात बाइक सवार पांच बदमाशों ने बस पर धावा बोलते हुए पथराव कर दिया। पथराव से बस में बैठे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया था और बस क्षतिग्रस्त हो गई थी। जब तक गांव के लोग बीच बचाव को पहुंचते पांचों नकाबपोश बदमाश असलहा लहराते हुए बाइक से सुरहुरपुर की तरफ फरार हो गए थे। पुलिस ने बस मालिक की तहरीर पर एक ज्ञात चार अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर इन बदमाशो की खोजबीन शुरू कर दिया था। बीते मंगलवार की सुबह गस्त के दौरान इस घटना में शामिल आजमगढ़ जनपद के पवई थाना के खंडौरा गांव निवासी सौरभ यादव और सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना के मुरादाबाद गांव निवासी देवेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इनके कब्जे से 315 बोर अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया था। लेकिन एक सप्ताह बीतने के बावजूद अन्य तीन आरोपियों को न पकड़ पाने से पुलिस की कार्य शैली पर लोग सवाल उठा रहे है।मालीपुर थानाध्यक्ष प्रभा कांत तिवारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।