◆ कार्यक्रम में सीएम ने 30 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 48 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास
◆ कुमारगंज में आयोजित रोजगार मेला और युवा सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवाओं को नियुक्ति पत्र और छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए

कुमारगंज, अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अयोध्या के कुमारगंज में आयोजित जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला और युवा सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवाओं को नियुक्ति पत्र और छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि हमारा युवा, हमारी प्रगति और भारत के सशक्तिकरण का माध्यम है। जब सरकार सकारात्मक होती है, आपकी भावनाओं को समझने वाली होती है तो नौकरी की कमी नहीं होती है।
