अयोध्या। व्यापार अधिकार मंच के बैनर तले व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई पत्र भेजा। यह पत्र पहलगाम में हुई आतंकी घटना के जवाब में चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर दिया गया। मंच के संयोजक सुशील जायसवाल ने बताया कि पत्र जनपदवासियों, व्यापारियों और संगठन की ओर से भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या की गई, जिसकी संगठन ने कड़े शब्दों में निंदा की। इसके बाद सरकार ने सेना को खुली छूट दी, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने सेना और जनता दोनों का मनोबल बढ़ाया और पाकिस्तान को कड़ा जवाब देकर पूरे देश को गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर विश्व प्रकाश रूपन, कमल कौशल, रमेश जायसवाल, शैलेन्द्र सोनी रामू, दयाल यादव, राजेश जायसवाल, संजीत गुप्ता, अनिल कसौंधन, विकास अग्रवाल सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।