अयोध्या। अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक व परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कृपा निधान तिवारी ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के ऊपर सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ अयोध्या व कोतवाली अयोध्या में आनलाइन शिकायत किया है।
पंडित कृपा निधान तिवारी ने बताया कि इससे पूरे प्रदेश की जनता की जनभावना से जोड़कर देखते हुए अति संवेदनशील एवं अति गंभीर मामला बताते हुए आरोपियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करने की मांग की गई है, जिससे दोबारा इस तरह की हरकत किसी भी राजनीतिक लाभ के लिए भविष्य में न दोहराई जाय।