Monday, May 20, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगररामलीला के तीसरे दिन धनुष यज्ञ का मंचन देख मंत्र मुग्ध हुए...

रामलीला के तीसरे दिन धनुष यज्ञ का मंचन देख मंत्र मुग्ध हुए दर्शक

Ayodhya Samachar

अंबेडकर नगर । तिवारीपुर में चल रहे रामलीला में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिखाया जा रहा है । मंगलवार रात को रामलीला के तीसरे दिन कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ के मंचन को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंचन में दिखाया गया कि फुलवारी में राम और लक्ष्मण गुरु की आज्ञा से पुष्प वाटिका में पुष्प लेने के जाते हैं, जहां पर वे पुष्प चुनते हुए सीता को देखते हैं।

“लता ओट तब सखिन्ह लखाए। स्यामल गौर किसोर सुहाए”।।

राजा जनक ने एक दिन अपने महल में सीता को सफाई करते हुए भगवान शिव के धनुष को एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखते हुए देखा तो उन्होंने उस प्रतिज्ञा की, कि जो भी इस धनुष की प्रत्यंचा चढ़ा देगा, उसी से सीता को विवाह होगा। स्वयंवर में किसी भी राजा द्वारा धनुष उठा न सकने पर महाराजा जनक के बिलाप करने पर महर्षि विश्वामित्र ने भगवान राम से कहा-

‘उठहु राम भंजहु भवचापा, मेटहु तात जनक परितापा

गुरु विश्वामित्र की आज्ञा पाकर श्रीरामचंद्र ने मुनिवर को प्रणाम कर भगवान शिव के धनुष के समीप आए और जैसे ही धनुष को उठाया ही था कि उसके खंड-खंड हो गए। जनकपुरी में खुशी की लहर दौड़ गई और देवताओं ने पुष्प वर्षा की धनुष भंग होने पर भगवान परशुराम पहुंचते हैं, परशुराम और लक्ष्मण का बहुत ही तीक्ष्ण संवाद होता है। बाद में भगवान राम के द्वारा अपना वास्तविक रूप दिखाये जाने पर परशुराम जी भगवान राम को पहचान लेते हैं कि यही भगवान विष्णु हैं और क्षमा याचना करते हैं। रामलीला की व्यवस्था देख रहे हरिब्रत मिश्र ने बताया कि संभ्रांतजन की उपस्थिति में भगवान का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।। रामलीला में मंगलवार की रात में धनुष यज्ञ का मंचन किया गया। मंचन देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। राम ने शिव धनुष को भंग किया तो, राम व सीता का विवाह संपन्न हो गया। वहीं शिव धनुष टूटने से नाराज परशुराम के मंच पर आने पर परशुराम लक्ष्मण संवाद के बीच दर्शक रोमांचित हो उठे। धनुष यज्ञ का कार्यक्रम देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ रही। रामलीला के मंचन के तीसरे दिन का शुभारम्भ जिले के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा संजय खरवार , डा प्रमोदिता मिश्रा, समाजसेवी बड़े भाई अनिल मिश्रा, पाण्डेय मेडिकल स्टोर के संचालक व प्रधान अमित पाण्डेय,भाजपा युवा नेता सत्यम त्रिपाठी,प्रतापपुर चमुर्खा ग्राम प्रधान विक्रम यादव, द्वारा फीता काटने के बाद राम की आरती कर किया।इस दौरान रामलीला समिति के सभी पदाधिकारी संरक्षक कन्हैया प्रसाद मिश्र,अध्यक्ष विजय मिश्र,संयोजक अरविंद मिश्र,उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश मिश्र सत्तू, मंत्री संगम पांडेय बाबा, सचिव मेजर तिवारी के साथ सभी लोग मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments