Saturday, April 27, 2024
HomeVideoउदया चौराहे से नयाघाट तक रामपथ का निर्माण दीपोत्सव से पहले करने...

उदया चौराहे से नयाघाट तक रामपथ का निर्माण दीपोत्सव से पहले करने हेतु सीएम ने दिया निर्देश

अयोध्या। उदया चौराहे से नयाघाट तक रामपथ का निर्माण दीपोत्सव से पहले पूरा हो जायेगा। मुख्यमंत्री ने सरयू होटल में हुई समीक्षा बैठक में इसको लेकर निर्देश जारी किया है। यहां सांसद लल्लू सिंह, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी व विधायक रुदौली रामचन्दर यादव के साथ उन्होने निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने सभी निर्माण कार्य निश्चित समयसीमा के भीतर गुणवक्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश जारी किया।
मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यो के बारें में जानकारी हासिल की। इन कार्यो को समय से पूरा करने का निर्देश जारी किया। दीपोत्सव के पहले होने वाले कामों में विलम्ब न करने के लिए मुख्यमंत्री ने निदेर्शित किया। निर्माण कार्य कुछ इस तरह से हो कि आने वाले श्रद्धालुओं को चलने में कोई असुविधा न हो।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने रामपथ में निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिया है। रामपथ के लिए पीडब्लूडी से अप्रैल 2024 तक का एग्रीमेंट है। नयाघाट से उदया चौराहे तक निर्माण दीपोत्सव से पूर्व कम्पलीट करने के लिए कहा गया है। बाकी कार्य दिसम्बर तक पूरा करने का निर्देश जारी किया गया है। अक्टूबर नवम्बर तक भक्तिपथ का निर्माण कम्प्लीट करने के लिए कहा गया है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments