◆ फतेहपुर सरैया के रहने वाले किसान ने लगाया आरोप, थाना कैंट में मुकदमा दर्ज
अयोध्या। थाना कैंट क्षेत्र स्थित फतेहपुर सरैया के रहने वाले किसान तिलकराम ने कुछ लोगो पर अपने खेत का धोखाधड़ी करके बैनामा करा लेने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसे गिरवीनामा लिखने की बात कहकर तहसील ले गये। लेकिन अनपढ़ होने के कारण उससे बैनामा लिखा लिया। मामले में कोतवाली कैंट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
तिलकराम ने अपनी तहरीर में कहा है कि उसे तीन लाख पचास हजार रुपयों की आवश्यकता थी। जिसके लिए उसने अपने गांव के अभय से खेत गिरवी रखने के लिए कहा। अभय ने इसमें तहसील में लिखपढ़ी करने की बात कही। वह अभय व उनके साथियों के साथ तहसील गया। लेकिन तहसील में उससे गिरवीनामा की जगह बैनामा करा लिया। जिसकी जानकारी उसे मुआयना करने के बाद हुई। तिलकराम यह भी आरोप है उसे आरोपियों ने दो चेक दिया। अभय ने खाते में धनराशि ट्रांसफर करने की बात कहकर उससे दोनो चेक ले लिया। उसका खेत अद्यौगिक क्षेत्र हरीपुर जलालाबाद के पास है। जिसकी कीमत करोड़ो में है। एसओ कैंट अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि मामले में दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।