Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या गणतंत्र दिवस को लेकर जनपद में प्रशासन द्वारा इन कार्यक्रमों का होगा...

गणतंत्र दिवस को लेकर जनपद में प्रशासन द्वारा इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

0
ayodhya samachar

अयोध्या । गणतंत्र दिवस पर सभी शासकीय कार्यालयो में 26 जनवरी को ध्वजारोहण होगा। गणतंत्र दिवस समारोह तैयारी के सम्बंध में विस्तृत कार्यक्रम जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि प्रातः 7 बजे क्रासकन्ट्री रेस डा0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम डाभासेमर अयोध्या में किया जायेगा। इसके बाद प्रातः 7ः30 बजे नगर निगम क्षेत्र स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/राष्ट्रीय नेताओं की मूर्तियों पर माल्यार्पण, प्रातः 8ः30 बजे सभी सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण एवं अभिवादन होगा। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया जाय तथा संविधान में प्रस्तावना संकल्प की शपथ ली जाये। प्रातः 8ः40 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान, प्रातः 9 बजे ग्राम स्वावलम्बी विद्यालय (रनीवां) आचार्य नगर में चरखा यज्ञ एवं सर्वधर्म प्रार्थना, प्रातः 9ः30 बजे पुलिस लाइन में पुलिस परेड, प्रातः 10 बजे सभी शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण एवं अभिवादन तत्पश्चात खेलकूद का आयोजन होगा।
पूर्वान्ह 11 बजे जिला कारागार एवं बाल कारागार में फल तथा मिष्ठान वितरण किया जायेगा तथा वृद्व आश्रम, आश्रय गृह, कुष्ठ आश्रम, नारी निकेतन में फल तथा मिष्ठान वितरण किया जायेगा एवं पूर्वान्ह 11 बजे स्थानीय चौक घंटाघर में मानव श्रृंखला एन0सी0सी0 व स्काउट के बच्चों द्वारा निर्माण तत्पश्चात रूट मार्च, पूर्वान्ह 12 बजे जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, कुष्ठ रोगी आश्रम अयोध्या में कुष्ठ रोगी, समस्त सामुदायिक केन्द्रों में पीड़ितों/मरीजों के मध्य फल वितरण का कार्य एवं श्रीराम चिकित्सालय एवं अयोध्या के नयेघाट व स्फटिक शिला कुष्ठ आश्रम में मरीजों/कुष्ठ प्रभावितों के मध्य फलत वितरण का कार्य, पूर्वान्ह 12 बजे नगर निगम एवं समस्त नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों के समस्त वार्डो में विशेष सफाई अभियान चलाया जाय। इसके बाद अपरान्ह 2 बजे जीआईसी अयोध्या में निबन्ध प्रतियोगिता विषय ‘हम और हमारा गणतंत्र‘‘ (कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा) अधिकतम 500 शब्द समय 2 घंटे तथा सायं 6 बजे चौक घंटाघर पर साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए सभी व्यक्तियों द्वारा मोमबत्तियों के माध्यम से प्रकाशमय किया जाना का कार्यक्रम है।
जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारियों की भी डियुटी लगायी गयी है कि सभी कार्यक्रम समय से हो और गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन शासनादेश एवं मानक के अनुसार आयोजित किया जाय। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री सलिल कुमार पटेल ने दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version