अंबेडकर नगर । मंगलवार को महिला कारागार,में “राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमलेश कुमार द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कोविड 19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जारी दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत किया गया। इस विधिक साक्षरता शिविर में जिला करागार से गिरिजा शंकर यादव कारापाल,अफसार अहमद, उपकारापाल,छोटोलाल सरोज, उपकारापाल एवं अन्य द्वारा प्रतिभाग किया गया।
शिविर को सम्बोधित करते हुये, अपर जिला जज द्वारा बताया गया कि देश में लड़कियों को आत्मनिर्भर और अहम दर्जा देना इस दिवस का उद्देश्य है, समाज में बालिका को असमानताओं को मिटाने के लिये लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ाना इस दिवस को मनाने का लक्ष्य है। बालिकाओं के साथ भेद-भाव एक बड़ी समस्या रही है जो विभिन्न क्षेत्रों में दिखाई देती है जैसे शिक्षा में असमानता, पोषण कानूनी अधिकार चिकित्सीय देख-रेख सुरक्षा, सम्मान, बाल विवाह, आदि। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बालिका विकास मिशन के रूप में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरूआत हुई बालिकाओं के विकास के महत्व के बारे में पूरे देश के लोगों के बीच ये मिशन जागरूकता को बढ़ाता है। बालिकाओं के लिये ये बहुत जरूरी है के वे सशक्त बनें, सुरक्षित और बेहतर माहौल प्राप्त करें। जीवन में अपने उचित अधिकार पाने और सभी चुनौतियों का सामना करने के लिये उन्हें बहुत अच्छे से कानून सहित घरेलू हिंसा की धारा 2009, बाल-विवाह रोकथाम एक्ट 2009, दहेज रोकथाम 2006से अवगत होना चाहिये।