◆ 12 फरवरी को मामले में थाना रामजन्मभूमि में दर्ज हुई थी रिपोर्ट
◆ 17 फरवरी को फिर से राममंदिर में ड्रोन गिरने का सामने आया था मामला
अयोध्या। राममंदिर में दस फरवरी को ड्रोन गिरने की घटना हुई थी। जिसमें पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 17 फरवरी को इस घटना की पुनरावृत्ति हुई। जिसमें थाने पर फिर से मुकदमा पंजीकृत किया गया। दोनो मुकदमें चौकी प्रभारी रामजन्मभूमि परिसर सुनील कुमार की तहरीर पर दर्ज किया गया है। जिसमें ड्रोन गिराने का कारण श्रद्धालुओं में भगदड़ होना बताया गया है।
12 फरवरी को दर्ज मुकदमें में चौकी प्रभारी रामजन्मभूमि परिसर का कहना है कि 10 फरवरी को शाम पांच बजकर 32 मिनट पर रामजन्मभूमि मंदिर परिसर मंदिर के उत्तरी सीढ़ी के बगल वीवीआईपी दर्शन मार्ग के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने ड्रोन कैमरे को प्रतिबंधित क्षेत्र में जानबूझ कर उड़ाते हुए जानबूझ कर गिराया गया है। जिससे मंदिर परिसर में भगदड़ जो जाए। इसके बाद 17 फरवरी को दर्ज मुकदमें चौकी प्रभारी का कहना है कि 17 फरवरी को रामजन्मभूमि परिसर के अंदर ड्यूटी प्वाइंट बैचिंग प्लान्ट के पास थाना रामजन्मभूमि में किसी अज्ञात व्यक्ति ने ड्रोन कैमरा को प्रतिबंधित क्षेत्र में उड़ाते हुए जानबूझकर गिरा दिया। जिससे मंदिर परिसर में भगदड़ हो जाए। दोनो मुकदमों की तहरीर एक जैसी लिखी गई है। प्रतिबंधित क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं सामने आने से सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा है। वहीं पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।