जलालपुर अंबेडकर नगर। विवादित भूमि पर सरकारी चक मार्ग का निर्माण करवाने के विरुद्ध उपजिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई। मामला तहसील क्षेत्र के मरहरा गांव का है। उप जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित अरविंद कुमार ने बताया कि उसकी लगभग साढ़े तीन विस्वा का रकबा पहले ही कम मिला था जिस पर उसके द्वारा राजस्व संहिता के अंतर्गत मुकदमा दायर किया गया है। चुनावी रंजिश के कारण प्रधान पति द्वारा चकमार्ग की गलत पैमाइश करा कर पटाई का कार्य किया जा रहा है। पीड़ित द्वारा प्रधान पति तथा लेखपाल को उक्त मुकदमा तथा हदबरारी की अपील की जानकारी दिए जाने के बावजूद जबरन चकमार्ग की पटाई कराकर पेमेंट करने की बात कही गई और कार्य का पेमेंट होने के बाद चकमार्ग को तोड़ कर खेत में गिरा लेने की बात कही गई जिसकी शिकायत उप जिलाधिकारी से करते हुए पीड़ित अरविंद कुमार ने हो रहे चकमार्ग की पटाई पर रोक लगाने की गुहार लगाई है।