जलालपुर अम्बेडकर नगर। शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता ने थाना में तहरीर देकर न्याय की गोहार लगायी है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म ,पास्को समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी पिता ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि विपक्षी अभिमन्यु पुत्र काशी ग्राम रानीपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ का निवासी है। विपक्षी के गांव में उस की रिश्तेदारी है। रिश्तेदारी के बहाने विपक्षी अभिमन्यु उस के घर आया जाया करता था।पीड़ित पिता ने बताया कि इसी दौरान विपक्षी का सम्बंध उस की नाबालिग पुत्री से हुआ और वह उससे शादी करने के बहाने तीन माह पूर्व उस की पुत्री को घर से बाहर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।दो माह पूर्व जब उसकी पुत्री अपनी मौसी के यहां गयी तो वहां भी विपक्षी ने दुष्कर्म किया। अब जब शादी की बात की गयी तो आरोपी साफ इंकार कर रहा है और मारने पीटने की धमकी देरहा है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी में विरुद्ध दुष्कर्म, पाक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष जैतपुर वंदना अग्रहरि ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।